ChhattisgarhKorba
हाईवा और ट्रक में भिड़ंत से लगी आग, दोनों वाहन के चालक जिंदा जले
कोरबा। जिले में तेज रफ्तार हाईवा और ट्रक में टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक जिंदा जल गए। देर रात करीब 12 बजे रिस्दी रोड में बालको से राखड़ लेकर आ रही तेज रफ्तार हाईवा और उरगा की ओर से पीडीएस का चावल लोडकर आ रहे ट्रक के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई।
हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी के समीप घटित हुई है। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए। जब तक ट्रक में बैठे चालक भागने की कोशिश करते तब तक वह आग की चपेट में आ चुके थे। दोनो चालकों की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासन और पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू की लेकिन दोनों की जान बचाई नहीं जा सकी।