Chhattisgarh

 गणित का सवाल हल नहीं कर पाया छात्र, टीचर ने छत्राओं से मरवाए थप्पड़; मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर

बलरामपुर। जिले के राजपुर में स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र को शिक्षक द्वारा शर्मनाक सजा देने का मामला जामने आया है। 8वीं कक्षा का छात्र जब गणित का सवाल हल नहीं कर पाया, तो शिक्षक ने क्लास में पढ़ रहीं 25-30 छात्राओं से उसके गाल पर थप्पड़ मरवाए। जिससे बच्चे का गाल पूरी तरह सूज गया, साथ ही कान में भी चोट आई है। छात्र में पढ़ता है। बच्चे के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

Related Articles

जानकारी के मुताबिक, राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगो के रहने वाले जितना प्रजापति का बेटा विशाल निर्मला बालक पूर्व माध्यमिक शाला में 8वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। रोजाना की तरह छात्र 22 फरवरी को भी स्कूल गया था। गणित की पढ़ाई के दौरान शिक्षक पंकज ने सभी को सवाल हल करने को दिए। छात्र सवाल हल नहीं कर पाया, तो शिक्षक ने उसे कक्षा में खड़ा कराकर करीब 25-30 छात्राओं से कनपटी में थप्पड़ मारने को कहा।

शिक्षक का आदेश सुनकर सभी छात्राओं ने छात्र को थप्पड़ मारा। छुट्टी के बाद दर्द से बेहाल छात्र ने घर पहुंचकर ये बात अपने माता-पिता को बताई। उसने बताया कि उसे असहनीय दर्द होने के साथ ही कम सुनाई दे रहा है। पिता गुरुवार की सुबह बेटे विशाल को लेकर राजपुर अस्पताल पहुंचा। थप्पड़ से छात्र के गाल और कान में गंभीर चोटें आई हैं। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए बच्चे को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पिता ने बीईओ और कलेक्टर से की शिकायत

छात्र के पिता ने मामले की लिखित शिकायत स्कूल की प्रधानपाठिका और बीईओ से की है। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र की कॉपी बलरामपुर डीईओ और कलेक्टर को भी प्रेषित की है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!