पेंड्रा नगर के विकास के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से 31 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की मांग..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने आज जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने पेंड्रा नगर पालिका परिषद में 2 करोड़ 36 लाख 64 हजार रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि पूजन किया।

उक्त कार्यक्रम में पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से पेण्ड्रा नगर वासियों की सबसे पुरानी मांग पेण्ड्रा बायपास का निर्माण का कार्य अतिशीघ्र कराया जाए। साथ ही पेंड्रा नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए 31 करोड़ 75 लाख रुपए की मांग की है। जिसमें शासकीय कन्या हाई स्कूल विद्यालय हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए, नगर पालिका परिषद कार्यालय हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए , नगर में सर्वसुविधा युक्त इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए , भीमसेन के घर से सतोकपुर पुलिया तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य के लिए 45 लाख रुपए,वार्ड क्र. 01 बंटीबहेरा मार्ग में बी.टी. रोड रिनूवल कार्य के लिए 40 लाख रुपए, इंदिरा उद्यान में ओपन जिम निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपए ,नगर में इंडियन फ्लेग की स्थापना के लिए 30 लाख रुपए, पेण्ड्रा जमींदार स्व. लाल अमोल सिंह की प्रतिमा स्थापना निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपए, बांधा तालाब का सौदर्गीकरण निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए, पेण्ड्रा में 03 नग स्वागत द्वार का निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रुपए, नया बस स्टेण्ड से सेमरा तिराहा तक गौरव पथ निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ रुपए।

ग्रहस्थी स्टोर से दुर्गा मंदिर तक गौरव पथ निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए, दुर्गा चौक से दुर्गा सरोवर तक गौरव पथ निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए, तेंदुपारा देवी चौरा जीर्णोद्वार कार्य के लिए 10 लाख रुपए, पेण्ड्रा में अतिथि विश्राम गृह का निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए, दुर्गा सरोवर, शीतला सरोवर, शिव तालाब, सिंघरी तालाब, नया तालाब, बंजारी तालाब, पंडरी तालाब, चौबेपारा तालाब, मुड़फोढ़ी तालाब, बाबा तालाब, खम्परिया तालाब का सौदर्याकरण कार्य के लिए 6 करोड़ रुपए पेण्ड्रा बाड़ा स्कूल हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए,विभिन्न वार्डों के मुक्तिधाम का जीर्णोद्वार कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए, नगर में चौपाटी निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रुपए सहित कुल 31 करोड़ 75 लाख रुपए की मांग की है। साथ ही पेण्ड्रा से गौरेला रेल्वे स्टेशन एवं मरवाही हेतु सिटी बस का संचालन एवम पेण्ड्रा नगर वासियों हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत की AHP मोड की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।







