ChhattisgarhRaipur
वन विभाग ने दो आईएफएस के जारी किये ट्रांसफर आर्डर

रायपुर।। वन विभाग ने आज दो आईएफएस के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। 2001 बैच की आईएफएस शालिनी रैना प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में सीसीएफ होंगी। दुर्ग की सीसीएफ शालिनी रैना रायपुर मुख्यालय में पदस्थापना की गई हैं। वहीं प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में सीसीएफ बीपी सिंह को दुर्ग सीसीएफ बनाया गया है।
