National

पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शांतिभंग करने का आरोप

पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया है। रिटायर्ड डीजीपी नवदीप सिंह को वैशाली नगर थाना पुलिस ने रिश्तेदार के घर में जबरन घुसने के आरोपी में रविवार को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

पुलिस को नवदीप सिंह के ही रिश्तेदारों का फोन आया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची, पुलिस पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह को देखकर एक बार बैकफुट पर हुई। लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार करने की सूचना है। आरोप है कि नवदीप सिंह और उनकी पत्नी परम नवदीप सिंह हरियाणा के 20 से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों के साथ फार्म हाउस में जबरन घुसी, बदमाशों ने फार्म हाउस के तारों को काटा और गेट को धक्का मारकर तोड़ दिया था। बता दें कि उनका पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा है और उनके खिलाफ कुछ और मामले दर्ज है।

राजस्थान पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक रिटायर्ड डीजीपी नवदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया हो। बता दें कि ये वहीं चर्चित अफसर है जिनकी घोषित आय उनके पोस्टिंग में रहते हुए 51 करोड़ रुपए थी। जिसकी वजह से ये खूब सुर्खियों में भी थे।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!