Chhattisgarh

कोरबा में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत… वन विभाग ने बरामद किया शव

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसे में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। यह घटना कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के अंतर्गत बनिया गांव के पास गुरुवार रात की है।

Related Articles

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान तीजराम धोबी (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुरली गांव का निवासी था और अपने ससुराल बनिया गांव में रहकर ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था। गुरुवार शाम करीब 8 बजे, तीजराम काम से लौट रहा था। उसी दौरान ठीहाईपारा के पास उसका और कुछ अन्य लोगों का सामना दो जंगली हाथियों से हो गया।

हाथियों को देखकर उसके साथ मौजूद अन्य लोग तो भाग निकले, लेकिन तीजराम भाग नहीं सका। इसी दौरान एक हाथी ने तीजराम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का झुंड इन दिनों कटघोरा वन मंडल में सक्रिय है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। साथ ही, वन्यजीवों से मानव टकराव की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।

यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि जंगलों से लगे क्षेत्रों में हाथियों का आतंक ग्रामीणों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button