BilaspurChhattisgarh

केवाईसी अपडेट के नाम पर 26 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। केवाईसी अपडेट के नाम पर 26 लाख 74 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में रेंज साइबर थाना बिलासपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्ती जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों के जरिए एक संगठित साइबर ठगी गिरोह के लिए काम कर रहे थे।

Related Articles

यह मामला सकरी थाना क्षेत्र के निवासी जॉनसन एक्का से जुड़ा है, जिन्हें एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए केवाईसी अपडेट के नाम पर उनकी बैंकिंग जानकारी और ओटीपी हासिल कर ली। इसके बाद पीड़ित के खाते से लोन लेकर 26,74,701 रुपये की ठगी की गई। मामले की जांच साइबर थाना को सौंपी गई, जहां बैंक स्टेटमेंट और साइबर रिपोर्ट के तकनीकी विश्लेषण से यह पता चला कि ठगी की रकम जिन खातों में गई, वे सक्ती जिले से जुड़े हैं।

टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेमंत चंद्रा (19) और रोहित रायल (28) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे रबेली निवासी गांधी के संपर्क में थे, जिसने उन्हें बताया था कि राउरकेला, आसनसोल और जामताड़ा के साइबर गिरोहों को बैंक खातों की जरूरत होती है। मोटे कमीशन के लालच में उन्होंने अपने और अपने परिजनों के नाम से खाते खुलवाकर ATM, पासबुक और मोबाइल नंबर गिरोह को सौंप दिए।

दोनों आरोपियों को 28 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। यह मामला दर्शाता है कि कैसे साइबर गिरोह लोगों को लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी जैसे मामलों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button