BilaspurChhattisgarh

तस्करों को रोकने जंगल पहुंचे वन विभाग की टीम पर कुल्हाड़ी , डंडों से हमला, डिप्टी रेंजर हुए घायल

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ी घटना घटी। यहां तस्करों को रोकने पहुंची टीम पर उन लोगों ने लाठियों, डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें डिप्टी रेंजर बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार वन विकास निगम को सूचना मिली कि सामरिया बेट के जंगल में 8-10 लकड़ी तस्कर अवैध रूप से सागौन के पेड़ों की कटाई कर परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर वन विभाग की एक सर्च टीम रात 8 बजे जंगल की ओर रवाना हुई।

Related Articles

करीब रात 12 बजे टीम सामरिया पहुंची तो देखा कि कुछ लोग ट्रैक्टर से सागौन की लकड़ियां पिकअप में भर रहे हैं। इस पर वनकर्मियों ने तस्करों को घेरकर पकड़ने की योजना बनाई, लेकिन जैसे ही टीम करीब पहुंचने की कोशिश की, तस्करों ने कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया।
तस्करों के हमले से वनरक्षक घबरा गए और किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे जंगल में ही रहे, तभी तस्करों ने उन्हें पकड़ लिया और कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

कुछ देर बाद अन्य वनकर्मी अरविंद बंजार को खोजते हुए मौके पर पहुंचे तो उसे गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा पाया। उसे पहले कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

वन विकास निगम के अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से 17 सागौन के लट्ठे, एक ट्रैक्टर और एक पिकअप जब्त की गई। पुलिस ने जब्त वाहनों के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

कोटा टीआई तोप सिंह नवरंग ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।जप्त ट्रैक्टर और पिकअप के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button