पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गिरफ्तार, जानें किस मामले में हुई गिरफ्तारी

न्यूयार्क- पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 में गुप्त भुगतान के मामले में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कोर्ट ने दोषी माना है. न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 2016 राष्ट्रपति चुनाव से पहले लंबे समय तक फिक्सर माइकल कोहेन द्वारा एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए गुप्त पैसों के भुगतान मामले में दोषी ठहराया था.
चुपके से पैसे देकर किए गए भुगतान के मामले में मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी ने पिछले हफ्ते 76 वर्षीय ट्रंप पर अभियोग लगाया था, हालांकि विशिष्ट आरोपों का अभी खुलासा नहीं किया गया है. ट्रम्प ने कहा है कि वह निर्दोष हैं.
इस मामले की सुनवाई के लिए मैनहट्टन कोर्ट परिसर पहुंचते ही डोनाल्ड ट्रंप ने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद न्यूयार्क पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है, जहां सबसे पहले उन्हें उनके ऊपर लगे आरोपों के बारे में बताया जा रहा है. उसके बाद उन्हें सजा सुनाई जा सकती है.
ट्रंप को जिस मामले में आरोपी बनाया गया है उसमें उन्हें 4 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है. इसके साथ ही उनपर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है. हालांकि, सजा सुनाए जाने के बाद भी वह अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं.