दंतेवाड़ा : पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल चार नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। हितामेटा पंचायत के पूर्व सरपंच रामबर आलमी की हत्या कर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले 4 नक्सलियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। नक्सलियों के पास से नक्सली साहित्य के साथ ही दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को डीआरजी दंतेवाड़ा की टीम बारसूर थाना क्षेत्र के तुमरीगुंडा गांव के मेले में गांव वालों के हुलिए में नक्सिलयों की ताक में थी. टीम के पास सूचना थी कि इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
मेले में पुलिस टीम की भनक लगते ही चारों भाग कर छिपने लगे. इस पर नक्सलियों पर निगाह जमाए हुए डीआरजी टीम ने नक्सलियों को घेर लिया और गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. गिरफ्तार नक्सलियों में परलनार निवासी राजू उर्फ शिवराम कुंजाम पिता लखमा कुंजाम, पोच्छायेड़ा निवासी मनकू बेरता पिता रोडा बेरता, पिकापार निवासी मनीराम कुंजाम पिता स्व. माहरू कुंजाम और फुलकुडूम थाना ओरछा नारायणपुर निवासी सुखराम उर्फ प्रकाश मंडावी पिता स्व. टांगरा मंडावी शामिल हैं.