इनकम टैक्स की महिला अफसर से हजारो की धोखाधड़ी
रायपुर : राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स की महिला अफसर से हजारो की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है, जिससे महिला ने काल किया था और जिस नंबर से महिला ठगी का शिकार हुई है। घटना राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक अमलीडीह गोल्डन टावर कालोनी निवासी इनकम टैक्स में निरीक्षक (आइटीओ) के पद पर कार्यरत चंद्रश्री देव (49) ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने घर में रहकर पैसे कमाने की सोचकर आठ अप्रैल की रात को मोबाइल में यूट्यूब चैनल में विज्ञापन देखकर बलविंदर सिंह के नंबर 918874586674 पर मिस्ड काल किया। दूसरे दिन बलविंदर ने वाट्सएप पर मैसेज कर जल्दी भुगतान करने को कहा। पहले 620 रुपये, आधार कार्ड और फोटो मांगा।
बलविंदर ने सामान पैकिंग करने का काम करने का झांसा देकर महिला अफसर से किस्तों में 18 हजार 608 रुपये ठग लिए। 12 अप्रैल को बलविंदर ने काल करके कहा कि आपका दो लाख का सामान आया है। कंपनी की तरफ से 5970 रुपये का जीएसटी बिल है, उसका भुगतान कर दीजिए। बाद में वापस कर दिया जाएगा। पैसे देने के बाद से बलविंदर सिंह ने मोबाइल रिसिव करना बंद कर दिया। आरोपित ठग ने महिला के न तो पैसे वापस लौटाए और न ही कोई प्रोडक्ट भेजा।