राजनांदगांव से केवल रमन सिंह..! पैनल में एक ही नाम भेजा जायेगा हाईकमान को
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद दूसरी सीटों के लिए मशक्कत की जा रही है। इसी कड़ी में राजनांदगांव के दौरे पर गए पर्यवेक्षकों ने प्रमुख नेताओं की बैठक की। इस दौरान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने राजनांदगांव सीट से प्रत्याशी के लिए डॉ रमन सिंह का नाम प्रस्तावित किया। इस तरह नांदगांव सीट केवल एक नाम का पैनल तैयार किया गया। यहां से डॉ रमन का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
वहीं इस जिले से डोंगरगांव और डोंगरगढ़ की सीटों पर नामों का एक पैनल तैयार किया गया है। दोनों विधानसभा में दर्जनभर से ज्यादा दावेदारों का नाम प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि 17 अगस्त को अविभाजित राजनांदगांव जिले के खैरागढ़, खुज्जी और मोहला-मानपुर की सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए। राजनांदगांव समेत डोंगरगांव और डोंगरगढ़ में प्रत्याशी चयन को लेकर आखिरी दौर पर बैठकों का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में जिला भाजपा कार्यालय में बतौर पर्यवेक्षक मोतीलाल साहू ने बैठक लेते कार्यकर्ताओं के मन को भांपने की कोशिश की।