National

पत्नी के अवैध संबंध से बौखलाए पति ने पूरे परिवार को दे दिया जहर…जानें पूरा मामला

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से एक बेहद आश्चर्य चकित कर देने वाली घटना सामने आई है जहा उत्तर 24 परगना जिले में 1 परिवार के 4 सदस्यों की लाश उनके फ्लैट में पाए गए। पुलिस ने इसकी खबर दी। एक पुलिस अफसर ने बताया कि मृतक लोगों की पहचान कपड़ा व्यापारी 52 वर्षीय बृंदाबन कर्माकर, उनकी पत्नी देबाश्री कर्माकर, जिनकी आयु तकरीबन 40 वर्ष है, उनकी 17 वर्षीय बेटी देबलीना और 8 वर्षीय बेटा उत्साह के रूप में हुई है।

Related Articles

 बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत खरदह क्षेत्र में एमएस मुखर्जी रोड पर बंद पड़े अपार्टमेंट में ये शव पाए गए। पुलिस को संदेह है कि बृंदाबन कर्माकर ने पहले अपने परिवार के लोगों को जहर दिया तथा फिर खुदखुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि बृंदाबन का शव छत से लटका हुआ पाया गया, जबकि तीन अन्य शव फ्लैट में अलग-अलग जगहों पर पाए गए।

पुलिस ने कहा कि फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें बृंदाबन कर्माकर ने दावा किया है कि उनकी पत्नी का विवाहेतर संबंध था तथा वह इसे सहन नहीं कर सके, इसलिए यह कदम उठाया। अपार्टमेंट से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। फ्लैट का मेन एंट्रेंस गेट तोड़ना पड़ा, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा साक्ष जुटाए। मामले में आगे की तहकीकात जारी है

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!