National

अमृतपाल सिंह को लेकर गहलोत का बड़ा बयान, मोदी और भागवत को बताया इसके लिए जिम्मेदार

राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त हो जाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीएम मोदी और भाजपा पर हमलावर हो रहे है। उन्होंने एक बार फिर से मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को निशाने पर लिया है। सीएम ने कहा की भारत में एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र बनने की मांग उठने लगी है।

सीएम गहलोत ने एक बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, इसलिए अमृतपाल सिंह जैसे लोगों के अंदर खालिस्तान की मांग रखने की हिम्मत हो गई। गहलोत ने कहा की ’अब एक नया आदमी आ गया है खालिस्तान का। वह कहता है कि अगर नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं कर सकता? 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ’आप हिन्दू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं? धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम है। इनकी वजह से अमृतपाल सिंह जैसे लोगों की यह हिम्मत हो गई कि वह खालिस्तान की मांग कर रहा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!