CG : स्कूल में अचानक बेहोश होने लगी छात्राएं…8 बच्चियों को अस्पताल में किया गया भर्ती

कवर्धा। कबीरधाम जिले के शासकीय मिडिल स्कूल दलपुरवा में छात्राओं के बेहोश होने से हड़कंप मच गया। यहां एक के बाद एक 8 छात्राएं बेहोश होने लगे, जिसके बाद सभी को बेहोशी की हालात में पिपरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कक्षा 6वीं और 8वीं छात्राओं की अचानक एक के बाद एक तबियत बिगड़ गई और सभी छात्रा बेहोश हो गए। घटना के बाद स्कूल में अन्य बच्चे घबरा गए और स्कूल प्रबंधन ने तत्काल बच्चों के परिजनों को मामले की सूचना दी और डायल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की मदद से सभी बेहोश छात्रों को पिपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा की बीमार सभी छात्रा स्कूल में बिल्कुल स्वस्थ थे, लेकिन स्कूल में क्लास लगने के बाद एक छात्रा का तबियत बिगड़ गया और बेहोश हो गई। आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया और परिजनों को बुलाया गया है। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति ख़तरे से बहार है।