Chhattisgarh

डोंगरगढ़ पदयात्रा के दौरान कार की ठोकर से युवती की मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

राजनांदगांव। क्वांर नवरात्रि के दूसरे दिन मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जा रही एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमनी थाना क्षेत्र के मनकी गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार कार ने पदयात्री युवती को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Related Articles

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 21 वर्षीय महिमा साहू निवासी भिलाई के रूप में हुई है। वह अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भिलाई से डोंगरगढ़ पैदल यात्रा कर रही थी। इस दौरान मनकी के पास पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को तत्काल भिलाई के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सीएसपी वैशाली जैन ने बताया कि इस मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

गौरतलब है कि नवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए पदयात्रा करते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राजनांदगांव पुलिस ने अंजोरा से डोंगरगढ़ मार्ग को वन वे घोषित किया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इसके बावजूद लापरवाह वाहन चालकों के कारण हादसों का खतरा बना हुआ है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!