National

Gold and Silver Price: हो गई रे बल्ले-बल्ले, हो गई रे बल्ले-बल्ले! फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट!

Gold and Silver Price:  अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह यह खबर आप ही के लिए हैं. क्योंकि पिछले एक  हफ्ते से सोने और चांदी के दामों में जो गिरावट जारी है वह आज भी देखने को मिला है. सोने और चांदी के दामों में गिरावट से आम लोगों के चेहरे पर खुशी लौटी है. अब सोने और चांदी को उच्चतम स्तर के रेट्स से और कम दामों पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कि आज यानी 3 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में कितनी गिरवाट दर्ज की गई है. औज आज सोने को आप किस रेट में खरीद सकते हैं. 

फिर लुढ़का सोना, जानें 3 मार्च को कितने में बिक रहा?

सोने के दाम में  सोमवार 3 मार्च को गिरावट दर्ज की गई है. 22, 24 और 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 10 रुपये के हिसाब से सस्ता हुआ है. यानी प्रति 100 ग्राम यह 100 रुपये सस्ता हुआ है. 

24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,661 प्रति ग्राम है. 22 कैरेट सोने का दाम ₹7,939 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहते हैं) की कीमत ₹6,496 प्रति ग्राम है. सोने की कीमतों में इस गिरावट का मुख्य कारण वैश्विक बाजार में बदलाव है. इसके साथ इसके मांग में थोड़ी सी कमी भी आई है. इसके साथ-साथ भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले थोड़ा सा मजबूत हुआ है. 

चांदी के दाम भी गिरे

आज यानी सोमवार को चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी ति किलो के हिसाब से 100 रुपये सस्ती हुई है. आज चांदी भारत में 96,900 रुपये प्रति बिक रही है. इस समय चांदी में मंदी है. ऐसे में अगर आप चांदी खरीदना चाह रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि आने वाले समय में मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है. 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button