National

Gold and Silver Rate: ट्रंप के टैरिफ ने गोल्ड मार्केट में मचाया हाहाकार! इतिहास के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंची पीली धातु!

Related Articles

Gold and Silver Rate Today 25th February 2025: एक तरह शेयर बाजार रोजाना लाल निशान के पार बंद हो रहा है तो दूसरी ओर पीली धातु यानी सोने की कीमतों लोगों के आंसू निकाल रही है. ऊपर से ट्रंप के टैरिफ वाली बात ने इसे और महंगा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गोल्ड की कीमतें लगातार बढ़ रही है. गोल्ड रेट के रोज नए-नए हाई रिकॉर्ड बन रहे हैं. गोल्ड का आकर्षण उस समय और बढ़ गया, जब दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड-बैक्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है. यानी लोग गोल्ड में जमकर निवेश कर रहे हैं.

वैश्विक स्तर पर  पीली धातु की कीमतों में भारी उछाल

वैश्विक स्तर पर सोमावर को गोल्ड की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 0.4% बढ़कर $2,947.48 प्रति औंस पर पहुंच गया. सोमवार को यह आंकड़ा $2,956.15 के स्तर तक गया जो 2025 में अब तक का सबसे 11वां रिकॉर्ड हाईएस्टर रिकॉर्ड था. वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.3% बढ़कर $2,963.20 के स्तर पर क्लोज हुआ.

डॉलर का असर गोल्मूड रेट पर

डॉलर इंडेक्स, अमेरिकी डॉलर की तुलना में अन्य प्रमुख मुद्राओं का इंडेक्स यानी सूचकांक है. यह इंडेक्स सोमवार को अपने सबसे निचले स्तर पर चला गया था. इस गिरावट से गोल्ड की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज हुई. डॉलर के मुकाबले अन्य मुद्राओं में गोल्ड खरीदने का चांस बहुत ही सस्ता हो गया. ऐसे में इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की डिमांड तेजी से बढ़ी, जिसके चलते पीली धातु मंहगी हुई.

भारत में क्या है गोल्ड और सिल्वर के रेट

25 फरवरी मंगलवार को भारत में भी गोल्ड की कीमतों में बड़ी तेजी देखी गई है. 24 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम सोने का मूल्य ₹8,788 है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की प्रति ग्राम कीमत ₹8,056 और 18 कैरेट गोल्ड (999 गोल्ड) की कीमत ₹6,592 प्रति ग्राम है. वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी में आज यानी 25 फरवरी को 100 रुपये प्रति किलो मंहगी होकर ₹1,01,100 पहुंच गई है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button