National

एयरपोर्ट पर यात्री के रेक्टम से निकला 43 लाख का गोल्ड, एक्स-रे कर तीन घंटे में निकाले तीन कैप्सूल

 राजस्थान। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए यात्री के रेक्टम से करीब 43 लाख का गोल्ड बरामद किया है। यात्री ने बताया कि वह बैंकॉक से इसे लेकर आया था। जयपुर में ये गोल्ड कहां और किसे देना था, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। युवक को गुरुवार सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

मामला बुधवार शाम 6.30 बजे का जयपुर एयरपोर्ट का है। कस्टम अधिकारियों को बुधवार को बैंकॉक की फ्लाइट से जयपुर गोल्ड लाने की सूचना मिली थी। इस दौरान एयर एशिया की फ्लाइट FD130 से उतरे यात्री से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वह घबराने लगा तो उसे डिटेन किया गया। इस दौरान यात्री के पास कुछ नहीं मिला।

शक होने पर यात्री के मेडिकल टेस्ट के लिए कोर्ट से परमिशन मांगी गई। परमिशन मिलने पर रात करीब 8 बजे यात्री को एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया। यहां एक्स-रे किया तो रेक्टम में गोल्ड की तीन कैप्सूल दिखाई दिए। रेक्टम में तीन कैप्सूल दिखने के बाद मेडिकल ऑब्जर्वेशन में यात्री को रखा गया। यहां मेडिकल टीम की सहायता से रेक्टम में तीन कैप्सूल निकाले गए। जब इन्हें खोल कर देखा तो गोल्ड निकला। इनका वजन किया गया, जो करीब 715 ग्राम था। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत करीब 43 लाख रुपए तक की है। कैप्सूल को बरामद कर लिया गया है। वहीं आरोपी को भी जेल भेज दिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!