ChhattisgarhRaipur

सरकारी स्कूल बना टेंट हाउस…दबंगों ने किया कब्जा, अब पेड़ के नीचे लग रही पाठशाला

गरियाबंद।विद्या का मंदिर जहां स्कूली बच्चों को बैठने को जगह नहीं वहां साल 2023 से स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में गांव के एक दबंग का कब्जा है। ये कहानी देवभोग ब्लाक के नयापारा प्राथमिक शाला का है। इस स्कूल में फिलहाल एक कमरे में पहली से लेक र चौथी तक चार कक्षाएं लगती है उसी कमरे में स्टाफ की बैठक व्यवस्था भी है । कक्षा पांचवीं की पढ़ाई स्कूल के सामने बरगद पेड़ के नीचे हो रही है ऐसे में सोचिये जरा बच्चों के पढ़ाई का स्तर क्या होगा?

Related Articles

मिली जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त कक्ष में गांव के नरेश नागेश ने अपना टेंट हाउस खोल रखा है। कई बार उसे स्कूली प्रबंधन खाली करने को कह चुकी है।  संकुल प्रभारी ने भी सरपंच को सूचना देने सहित कब्जाधारी को खाली करने को कहा पर नरेश नागेश ने दबंगई दिखाते हुए खाली न करने की धमकी दे दी।

बताया गया कि, कक्षा पहली से पांचवीं तक की दर्ज संख्या 34 है कमरा एक है। वर्ष 2023 और 24 में प्रधान पाठक ने तत्कालीन बीईओ को लिखित सूचना भी दी। अतिरिक्त कक्ष के लिए 2024 में मरम्मत की राशि भी जारी हुई जो खाते में पड़ी रह गई।  दिक्कतों से भिज्ञ स्कूली विभाग ना खाली करा सकी और ना ही मरम्मत के लिए स्वीकृत राशि का उपयोग में लाया जा सका। ऐसे में अब सवाल उठता है की बच्चों के भविष्य के खिलवाड़ कब तक चलेगा। आखिर क्यों शासन, प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। फिलहाल देखना ये होगा की इस मामले में आगे कोई कार्रवाई होती है या नहीं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!