ChhattisgarhMahasamund

सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत पंडरीपानी में आयोजित हुई ग्राम सभा

महासमुंद।। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत 24 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस क्रम में महासमुंद जिले के अंतिम छोर पर स्थित सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत पंडरीपानी में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में सभी पंचों के साथ-साथ ग्रामीणों की भी उपस्थिति देखी गई। जहां ग्रामीणों को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा जारी 9 बिंदुओं की जानकारी दी गई।

हम आपको बता दें कि जिन बिंदुओं के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, उसमें गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका वाला ग्राम पंचायत बनाने, स्वस्थ ग्राम पंचायत निर्माण, बाल हितेषी ग्राम पंचायत, पर्याप्त जलापूर्ति वाला पंचायत, स्वस्थ एवं हरित ग्राम पंचायत, आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत, सामाजिक सुरक्षित ग्राम पंचायत, सुशासन संयुक्त ग्राम पंचायत और ग्रामीण विकास पर आधारित ग्राम पंचायत निर्माण पर परिचर्चा की जानी थी। पंडरीपानी के पंचायत सचिव बृजमोहन साहू से जब चर्चा की गई, तब उनका कहना था कि उन्हें शासन से प्राप्त निर्देश के तहत ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी वार्ड के पंच-सरपंच सहित ग्रामीणों ने सहभागिता की है।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button