60 लीटर अवैध महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

सरायपाली।। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक लाल कलर रंग के बिना नंबर के एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल में ग्राम माधवपाली की ओर से सरायपाली की ओर अवैध शराब लेकर आ रहे है।

सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही जगह पर पहुंचकर इंतजार कर रहे थे कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में अपने बीच में कुछ सामान रख कर आते दिखे जिसे घेराबंदी कर रोककर पूछताछ करने पर मोटर चालक द्वारा अपना नाम ललित मटारी उर्फ जीतू पिता किशोर मटारी जाति यादव उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 10 बाजार पारा सरायपाली व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम उमेश मटारी पिता चंद्रहास मटारी जाति यादव उम्र 24 वर्ष साकिन किसड़ी चौकी बलौदा थाना सरायपाली का रहने वाला बताया।

जिनके संयुक्त कब्जे से एक भूरे रंग के बोरा के अंदर सफेद रंग की पॉलिथीन में भरा हुआ करीब 60 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 12000 रुपए एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एक लाल काला रंग का बिना नंबर एचएफ डीलक्स मोटर पुरानी इस्तेमाली कीमती 30000 रुपये को जप्त कर अपराध धारा सदर आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 170/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपियों को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक ललित पटेल कमल जांगड़े योगेंद्र बंजारे महेंद्र ढीढी विक्रम सिंह लहरें व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।