Chhattisgarh

मध्यान्ह भोजन में बड़ी लापरवाही! खाने की थाली में मिलते हैं सिर के बाल, कांच के टुकड़े और पत्थर

राजिम: फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पेण्ड्रा में मध्यान्ह भोजन परोसने में बड़ी लापरवाही का मामला उजागर हुवा है।ग्राम पंचायत पेण्ड्रा के प्राथमिक व मिडिल स्कूल के सैकड़ो छात्र छात्राओं को मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन में पौष्टिक आहार नही परोसने से समूह के खिलाफ स्कूली बच्चो सहित ग्रामीणों में ख़ासा आक्रोश का माहौल बना हुवा है। बच्चो ने स्कूल में पौष्टिक आहार नही मिलने व आलू चना सोया बड़ी का लगातार पखवाड़े भर दिए जाने का आरोप लगाते हुवे कहा कि मध्यान्ह भोजन की थाली से चटनी,पापड़ व आचार मिलता ही नही बावजूद खाने में गुणवत्ता नही होने के साथ ही परोसे गए भोजन में कांच के टुकड़े बाल व कंकड़ मिलने से बच्चे काफी डरे सहमे से है।

Related Articles

आगे आपको बता दे कि इतना सब होने के बावजूद स्कूल प्रबंधन की माने तो उनके तक भोजन में पौष्टिक आहार नही मिलने व एक ही सब्जी का पखवाड़े भर दिए जाने की शिकायत उनको आज तक नही मिली है। मामले में लेख करना विदित होगी कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत मिड डे मील परोसे जाने से पहले स्कूल के जिम्मेदार शिक्षक के द्वारा भोजन चखने के बाद ही स्कूली बच्चो को भोजन परोसा जाना है।इतना सब होने के बावजूद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही व उदासिन रवैये के चलते ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामीणों ने मामले में जाँच कर कार्यवाही की मांग किये है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!