ChhattisgarhRaipur

बड़ी खुशखबरी : अब 16 अगस्त तक फसल का बीमा करवा सकते हैं छत्तीसगढ़ के किसान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जिन किसानों ने अपनी फसल की बोवनी कर दी है और वे उसका बीमा कराना चाहते हैं, तो देर नहीं करें, जल्द ही अपनी फसल का बीमा करवा लें। ताकि प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी स्थिति में फसल खराब होने पर उसका मुआवजा मिल सके।

Related Articles

केंद्र सरकार द्वारा जारी फसल बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के किसान अब 16 अगस्त तक अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं, इस दौरान खरीफ की फसलों जैसे धान, बाजरा, मक्का, कपास, मूंग आदि फसलों का बीमा किया जाएगा।

फसल बीमा योना के लिए आवश्यक दस्तावेज

फसल बीमा के लिए किसानों को फसल बीमा प्रस्ताव पत्र भरने के साथ ही भू-अधिकार पुस्तिका यानी जमीन की पट्टी, अपडेट आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक की पासबुक, फसल बुवाई का प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज की फोटो कॉपी जमा करानी होगी। किसान कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर फसल का बीमा करवा सकते हैं। आप फसल का बीमा खुद भी ऑनलाइन इस वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको ठीक से जानकारी नहीं है तो समीपस्थ सेंटर पर जाकर ही करवाएं, ताकि बाद में किसी प्रकर की दिक्कत नहीं आए।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!