National

Happy Children’s Day: इन कोट्स और शायरी के जरिए प्यारे-प्यारे बच्चों को दें बाल दिवस की बधाई

Children’s Day Quotes: हर साल 14 नवंबर को देशभर में बाल दिवस मनाया जाता है.  14 नवंबर के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाने की खास वजह है. इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है. पंडित नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते हैं, बच्चे भी उनकों प्यार से चाचा नेहरू कहते थे. इसलिए पंडित जवाहरलाल जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. बाल दिवस न केवल बच्चों के लिए खास है, बल्कि ये दिन बड़ों को भी अपने बचपन को याद करके खुशी मिलती है. बाल दिवस की ये खास बातें, बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आज हम लेकर आएं हैं प्यारे-प्यारे कोट्स और शायरी जिसे आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं.

1. बच्चे हैं हमारे देश की प्रगति के आधार,
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार.
आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024!

2. वो बचपन का जमाना था जो खुशियों का खजाना था.
चांद पर जाने की चाहत थी पर दिल तो तितली का दीवाना था.
आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024!

3. वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां चलूी गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब बरसात के पानी में हम भी जहाज चलाते थे.
आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024!

4. जब वो दिन थे बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता.
आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024!

5. दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में, इन नन्हे पैरों को
जिंदगी बहुत तेज भगाती है दोस्त, बचपन गुजर जाने के बाद!
आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024!

6. ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी की जिंदगी,
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन वो कागज़ की कश्ती, वो बरसात का पानी!
आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024!

7. आता है ना दौर दोबारा मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना, कूदना और खाना मौज मस्ती में बिलखाना.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!