ChhattisgarhMahasamund

विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में लगभग 800 लोगों की कि गई स्वास्थ्य की जांच

महासमुंद।। आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में विकासखण्ड स्तरीय विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे के मार्गदर्शन में और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

Related Articles

इस स्वास्थ्य मेले में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर, क्षय रोग, चर्म रोग, नाक, कान एवं गला, मानसिक रोग आदि सहित गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले में संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर ने स्वास्थ्य की जांच कराने आए लोगों से बातचीत की।

उन्होंने डॉक्टरों से लोगों के पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने को भी कहा। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध कसार ने बताया कि आज इस स्वास्थ्य मेले में 792 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें से एक मरीज को कैंसर से बचाव के लिए कीमोथेरेपी दी गई। 34 मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही 50 हितग्राहियों के मोतियाबिंद की जांच एवं चश्मा वितरण किया गया। दो हृदय रोग और 50 नशा मुक्ति के लिए काउंसलिंग एवं जरूरी दवा दी गई। वहीं 88 मरीजों के रक्त की जांच भी की गई।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!