धमतरी के योगासन प्रतियोगिता में श्रवण बाधित बच्चों ने किया योग प्रदर्शन
दिनांक 18 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला धमतरी द्वारा जिला के योग के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय धमतरी के साहू बाड़ा, बांस पारा में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरूद ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती तारिणी नीलम चंद्राकर, सभापति जिला पंचायत धमतरी उपस्थित रही।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग जिला धमतरी के अधीनस्थ अस्थी एवं श्रवण बाधितार्थ संस्था के श्रवण बाधित बच्चों द्वारा उत्साह के साथ योग का प्रदर्शन किया गया।
जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री एम एल पाण्डेय, सचिव छ. ग. योग आयोग,अखिलेश्वर तिवारी, उप संचालक, समाज कल्याण विभाग जिला धमतरी,अवनेंद साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज,
रविकांत कुम्भकार, प्रभारी अधिकारी, डॉ दिनेश नाग, भोजेन्द्र साहू सहित जिले के लगभग 60 योग साधकगण उपस्थित रहे।