ChhattisgarhRaipur
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लेंगे रायपुर और दुर्ग जिले के पुलिस अफसरों की बैठक
रायपुर/2022/ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शनिवार को रायपुर और दुर्ग जिले में पुलिस अफसरों की बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार प्रात:11 बजे से पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अफसरों के साथ रायपुर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात गृहमंत्री सायं 3 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष दुर्ग में पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्ग जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
शनिवार को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में रायपुर और दुर्ग पुलिस के प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे।