दिल दहला देने वाला हादसा : सवारी से भरी ऑटो को डंपर ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 3 घायल
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डंफर ने सवारी से भरे ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर मुहल्ले के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिस समय यह सड़क हादसा हुआ उस समय ऑटो रिक्शा में 8 यात्री बैठे हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 3 अन्य घायलों की स्थित चिंताजनक बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।