Bhilai-DurgChhattisgarh
लाखों रूपए के ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
दुर्ग। रेलवे पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर समता एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा तस्करी करते एक महिला समेत 3 आरोपियोम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 किलो गांजा बरामद किया गया है।
रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 में खड़ी समता एक्सप्रेस ट्रेन में दिलशाद गार्डन दिल्ली निवासी प्रवीण कुमार सिंह, जी ज़ी टीवी जनता फ्लैट दिल्ली निवासी पूजा सोनी और मुस्तफाबाद गोकुल दिल्ली निवासी फहीम के पास मौजूद ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में गांजा है। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो 6 लाख कीमती 60 किलो गांजा बरामद हुआ, जिन्हें जीआरपी दुर्ग के सुपुर्द कर दिया गया। तस्कर ओड़िशा से गांजा लेकर दिल्ली में खपाने जा रहे थे। तीनों के खिलाफ जीआरपी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।