National

5 सालों तक कलयुगी बाप अपनी ही नाबालिक बेटी से बुझाता रहा हवस, गिरफ्तार

हरिद्वार। पवित्र नगरी हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिक बेटी को हवस का शिकार बना कर बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है। पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

दरअसल उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला एक व्यक्ति हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में पिछले लगभग 40 वर्षों से रहकर दर्जी का काम कर रहा था। आरोपी की पहली पत्नी दिव्यांग है। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी की पहचान एक विधवा महिला से हुई। कुछ दिनों में दोनों ने शादी रचा ली। महिला के पहले पति से एक लड़की थी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी दूसरी पत्नी की नाबालिक बेटी से पिछले 5 वर्षों से डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बेटी को ये बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रखी थी। जब पीड़िता की मां को इस बात का पता चला तो उसने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के पहली पत्नी से 3 बच्चे भी हैं। पहली पत्नी दिव्यांग और मिर्गी की बीमारी से पीड़ित है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!