National

तेज रफ्तार डंपर का कहर, मां-बेटी को रौंदते हुए कार पर पलटा, 6 लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश। उन्नाव जिले में अचलगंज थाना क्षेत्र के आजाद मार्ग चौराहे के पास रविवार देर बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार डंपर ने छह लोगों की जान ले ली। लखनऊ से कानपुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने पहले बाइक सवार को चपेट में लिया, फिर राहगीर मां-बेटी को रौंदते हुए सामने आ रही कार पर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर क्रेन व एंबुलेंस के समय से न पहुंचने पर नाराज लोगों ने पुलिस पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इसमें एक सिपाही के साथ लोगों ने हाथापाई की। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर तीन किलोमीटर तक जाम लग गया।

जानकारी के अनुसार अचलगंज थाना क्षेत्र के सुपासी गांव के हरिशंकर की पत्नी कानपुर निजी अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार देर शाम बेटा छोटेलाल मां के पास से घर लौट रहा था। आजाद मार्ग के पास पहुंचकर किसी काम से बाइक रोककर किनारे खड़ा हो गया। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। छोटेलाल की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे डम्पर ने अचलगंज के जालिमखेड़ा गांव के राम आसरे की पत्नी शकुंतला और उसकी बेटी शिवानी (16) को कुचल दिया। इन दोनों की भी मौत हो गई। इसके बाद अनियंत्रित डंपर सामने आ रही कार पर पलट गया। कार सवार अचलगंज के झाऊखेड़ा गांव के वृद्ध विमलेश, उनका तीस वर्षीय बेटा शिवांग उर्फ विक्की और नवाबगंज के रहने वाले दामाद पूरन दीक्षित की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!