BilaspurChhattisgarh

तेज़ रफ्तार का कहर, कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत

बिलासपुर। तेज़ रफ्तार का कहर और मौत, सड़क हादसे थमने का नहीं ले रहे वहीं बिलासपुर में तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ बाइक में सवार होकर गांव लौट रही थी। तभी कैप्सूल ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला का भाई भी गंभीर रूप से घायल है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुकुर्दीकला निवासी शकुंतला बाई कंवर (40) को लेकर सोमवार की सुबह उसका भाई मोरध्वज कंवर इलाज कराने के लिए मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था। दोनों बाइक में सवार होकर इलाज कराने के बाद वापस गांव लौट रहे थे। घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है। अभी उनकी बाइक चिस्दा और चिल्हाटी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी। उसी समय पीछे से आ रहे कैप्सूल वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दिया। इस हादसे में महिला बाइक से गिरकर कैप्सूल वाहन की चपेट में आ गई। वहीं, मोरध्वज भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी पुलिस के डायल 112 को दी

घटना की जानकारी पुलिस के डायल 112 को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम उन्हें इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!