Horoscope Today : मेष, कन्या, धनु, कुंभ राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें आज का राशिफल
Horoscope Today / ज्योतिष के अनुसार 4 सितंबर 2023, सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज मिथुन राशि वाले आज अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप पूरी मेहनत करेंगे और उसमें सफल भी आवश्यक होंगे. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और आपको आपका उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ प्रयास करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आप भाई व बहनों की सलाह पर चलेंगे, तो आपकी कोई बड़ी मुश्किल आसानी से हल हो जाएगी और परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचने के लिए रहेगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा. संतान को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण उन्हें जाना पड़ सकता है. आपके परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे. विद्यार्थियों को अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा. यदि किसी काम को लेकर आपके मन में दुविधा बनी हुई है, तो उसे आज ना करें.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन ऊर्जावान रहने वाला है. आपके अंदर ऊर्जा विद्वान रहेगी, जिस आपको कल्पना शक्ति के जरिए जागना होगा और विवाह योग्य जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता सकता है. बड़े सदस्यों के साथ मिल बैठकर आज आप कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं. माता-पिता से आप किसी प्रकार की कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातको के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. आप अपनी सेहत को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरते, नहीं तो बाद में कोई समस्या हो सकती है. आपकी पहली किसी गलती से आज पर्दा उठ सकता है और पारिवारिक रिश्ते में प्रेम व स्नेह बना रहेगा. संतान आपकी उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी और आपने यदि किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तब वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. माता-पिता से आप कहीं जाने से पहले आशीर्वाद अवश्य लें.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातक को के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में आपसी खुशी और प्रेम बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में आज आप किसी समस्या को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. विद्यार्थियों ने आज यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें जीत अवश्य मिलेगी.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है. आपको प्रेम संबंधों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी. आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता सता सकती हैं. आपको साहस से पराक्रम से आगे बढ़ाना अच्छा रहेगा और ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. आप अपने आत्मसम्मान को बनाए रखें. संतान की तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों को आज अपनी आय और व्यय मे संतुलन बनाकर रखना होगा और आप अपने कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़े. आपको मेहनत आज रंग लाएगी और जितने लाभ की अपने उम्मीद की थी, तो आपको इतना लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा, नहीं तो वह आप उसे इधर-उधर बेकार के कामों में लगाकर व्यर्थ कर देंगे . आपका किसी संपत्ति को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है. आपको अपने पिताजी से यदि किसी बात को लेकर मतभेद हो, तो उसे बातचीत के जरिए समाप्त करें और यदि आप परिवार में किसी सदस्य को किसी बात के लिए कोई सलाह देंगे, तो उसे पर अमल अवश्य करेंगे. आपकी किसी नई डील को लेकर आप परेशान रहेंगे. विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन साहस व प्राक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है और कार्य क्षेत्र में आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और जो लोग सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं, आज उनके कामों की वाहवाही होगी और उन्हें किसी दूसरे स्थान पर प्रमोशन मिल सकता है. आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों को आज भाईयो का पूरा साथ मिलेगा. आपके बिजनेस की कोई डील फाइनल होगी और विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है. किसी तनाव की स्थिति में आप धैर्य बनाकर रखें और पारिवारिक व्यवसाय में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, वह भी आज दूर होगी. कारोबार में आप मेहनत करने मे लगे रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा. आपकी लापरवाही के कारण आपसे कोई गलती हो सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों को आज एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी और दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा. एक साथ कई काम हाथ लगने से आज आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती हैं और रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है. कार्यक्षेत्र मे आपसे यदि कोई गलती हुई थी, तो आपको उसे मानना होगा, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज कर सकते हैं और किसी को धन उधार देने से पहले सोच विचार अवश्य करें.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. नौकरी में आपको प्रमोशन मिल सकता है, जिसके बाद परिवार के सदस्य आपके लिए किसी सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग कर सकते है और आपने यदि बिजनेस में किसी को साझेदारी बनाने के लिए सोच विचार किया था, तो आज आपकी वह ईच्छा पूरी हो सकती है. किसी यात्रा पर जाने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं, जिससे बिजनेस में भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.