Horoscope Today : सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल…मेष, कर्क, मकर, कुंभ राशि वाले आज भूलकर भी ना करें ये काम
Horoscope Today : ज्योतिष के अनुसार 25 अगस्त 2023, शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. कन्या राशि वाले दिखावे के चक्कर में आज अधिक धन व्यय करेंगे, जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पढ़ सकता है. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के लिहाज से नरम गरम रहने वाला है. माता-पिता की सेवा में आज दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे और किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं. छोटे बच्चे आज आपसे किसी चीज फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे और आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिलेगी.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको किसी बड़े निवेश के कारण समस्या हो सकती है और भाइयों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है. संतान से यदि आपने कुछ उम्मीद लगाई थी, तो वह भी आपकी उम्मीदों पर खरीद उतरेंगी.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है और आपको कुछ उलझने रहने के कारण तनाव बना रहेगा. आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप यदि किसी बैंक, संस्था आदि से धन उधार लेगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आप कोई लाभ का अच्छा मौका अपने हाथ से ना जाने दें.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपके खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को भी आप नजरअंदाज ना करें. जीवन साथी के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे. धन संबंधित समस्याओं से आज आपको काफी हद तक राहत मिलेगी और भाई-बहन से यदि आप किसी से भी कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातक आज अपने कामों को लेकर सावधान रहें और उन्हे कल पर ना छोड़े. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है. प्रतिस्प्रर्धा का भाव आज आपके अंदर बना रहेगा. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी संस्था से जुड़कर नाम कमाने का मौका मिलेगा. लोगों से आप किसी वाद विवाद में पड़ सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों को आज अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उनके कुछ शत्रु उनके मित्र के रूप में होंगे, जिनसे उन्हें कोई नुकसान हो सकता है. आप कार्य क्षेत्र में कुछ उलट पलट कर सकते हैं. राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को आज स लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपका किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना भी पूरा होगा और परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा. आपको आज किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा और आपकी कुछ अपरिचित लोगों से मुलाकात होगी. आप यदि अपने धन का निवेश करने के लिए सोच विचार कर रहे है, तो उसमें अत्यधिक धन न लगाएं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के कारोबार कर रहे जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है, तो वह आज पूरा हो सकता है और आपका मन भगवान की भक्ति में लगेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्य प्रसन्न होंगे. आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में किसी से कोई बात नहीं करनी है.
धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. किसी पुराने मित्र से मिलकर आपको प्रसन्नता होगी और आप यदि किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे, तो परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे और आपकी सलाह पर चलेंगे, जिसे देख कर आपको खुशी होगी विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में जीत हासिल कर सकेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन शुभ सूचना लेकर आने वाला है. आपको अपनी पिछली कुछ गलतियों से सबक लेना होगा, नहीं तो आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आपको किसी भी काम में धैर्य व संयम बनाए रखना होगा. आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की और अग्रसर हो सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन अपने बढ़ते खर्च पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा और आप अपनी आय और व्यय के लिए बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको अपने जरूरी सामानों के लिए कुछ खरीदारी करनी पड़ सकती है, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोडा अटकाने की कोशिश करेंगे. आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला-जुला रहने वाला है. आपका मन किसी योजना में अच्छा लाभ मिलने से प्रसन्न रहेगा और आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन भी कर सकते हैं. काम की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे और आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना भी आज पूरा होगा.