Horoscope Today : सभी राशियों का जानें आज का राशिफल…वृष, तुला, मकर, कुंभ राशि वाले रहे स्वास्थ्य को लेकर सतर्क
Horoscope Today : ज्योतिष के अनुसार 10 सितंबर 2023, रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज धनु राशि वालों के कामों में तरक्की होगी और विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आप अपने कामों में बहुत ही सावधानी बरते, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग बहुत ही सोच विचार पर अपना धन लगाएं, नहीं तो आप अपने धन के फंसने की पूरी संभावना है. आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलाये, नहीं तो समस्या बढ़ सकती है. आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे.
वृषभ राशि (Taurus)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उलझनो भरा रहेगा. आपको एक से अधिक योजनाओं में धन लगाने का मौका मिलेगा, लेकिन बहुत ही सोच विचार कर धन लगाएं. आप अपने मनवाने व्यवहार के कारण सुनेंगे, लेकिन आप वही करेंगे, जो आपको सही लगेगा. आपके अंदर प्रेम व सहयोग बना रहेगा. घर में किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे. आपके कुछ शत्रु आपसे मीठा बोलकर अपने किसी काम को निकलवाने की पूरी कोशिश करेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा. आपकी कोई डील पुरी होगी, जिसके कारण काम पर आपका फोकस रहेगा, लेकिन फिर भी आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है ,आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपके ऊपर काम का बहुत अधिक होने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेगे. परिवार के सदस्यों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं.
कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी और आप अपनी धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्यों में भी लगाएंगे. आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. अपने जरूरी कामों को आप समय रहते पूरा करने की कोशिश करें. माताजी को यदि कोई पैरों में दर्द जैसी समस्या हो, तो उसके लिए डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आने वाला है और परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. परिवार में लोग आपकी बातों से प्रसन्न होंगे, लेकिन आप किसी भी चीज को हावी बना होने दे. आपके मन में आज कुछ कंफ्यूजन बनी रहेंगी. खर्चों की अधिकता होने के कारण आपके पास धन की कमी हो सकती हैं, लेकिन आप कुछ जरूरी योजना को समय रहते पूरा करेंगे, तो समस्या आ सकती है.
कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है. यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो उसमें सावधानी बरतें, नहीं तो उनके साथी उनसे गलत बात के लिए हा करवा सकते हैं. ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा और परिवार में माहौल किसी बात को लेकर सामान्य रहेगा. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपकी शीध्रगामी वाहनो के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है.
तुला राशि (Libra)
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है. आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे और अपने शौक भी पूरे करेंगे. यदि किसी परिजन से कोई नाराजगी चल रही है, तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी. व्यापार में आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है. व्यापार में वृद्धि होने से आपको काफी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. घर का माहौल अनुकूल न होने से आपको समस्या होगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहेगा. आप जो भी मेहनत करेंगे, उससे आपको समस्या होगी और आपको मेहनत के अनुसार लाभ न मिलने से आप परेशान रहेंगे. आप मन से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं और यदि कोई आपको किसी प्रकार का कार्य सौंपे, तो उसे समय रहते पुरा करें. किसी काम में यदि आपने जल्दबाजी दिखाई, तो उसे पूरा होने में समस्या आ सकती है. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी काम के समय से पूरा न होने के कारण समस्या हो सकती है. आपका कोई काम होते होते लटक सकता है.
धनु राशि ( Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपको यदि किसी बात को लेकर तनाव बना हुआ था, तो वह आज दुर होगा और आपकी अपने अंदर जो कमियां थी, उन्हें स्वीकार करेंगे और दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे. दिन की शुरुआत में आपको कोई धन संबंधित समस्या परेशान करेंगी, लेकिन फिर भी आप उनसे घबराएंगे नहीं. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आज किसी वाद विवाद की स्थिति में आप पडने से बचे, नहीं तो उसमें आपको गलत साबित किया जा सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है. आप व्यवसाय में अधिक लाभ कमाने की कोशिश में लगे रहेंगे और दिन का काफी समय आप किसी काम को करने में व्यतीत करेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ कामों को लेकर भाग दौड़ अधिक रहेगी. फिर भी उनके पूरा न होने से आपको समस्या होगी. आपकी महत्वाकांक्षाएं अधिक रहेंगी और किसी सामाजिक कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी. आपके मन में भी लाभ पाने के लालसा बनी रहेगी, लेकिन आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है. आप अपनी दिनचर्या में बदलाव नही करेंगे, तो समस्या हो सकती है और आपके ऊपर काम का बौझ अधिक बना रहेगा. आप अपनी दिनचर्या को लेकर परेशान रहेंगे. आपके सामने कोई ऐसा प्रस्ताव आ सकता है, जिसे आपने कभी सोचा भी नहीं था. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. परिवार में किसी बात को लेकर सदस्यों में यदि अनबन चल रही थी, तो उसे आपको बातचीत के जरिए समाप्त करनी होगी.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति करने वाला रहेगा,जिसके मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप अटने कामों को पूरा करने के लिए दर्द संकल्प ले ताकि आप उन्हे समय रहते पूरा कर सके और आपको किसी अजनबी पर भरोसा बहुत ही सावधानी से करना होगा. यदि आपने कोई नया काम शुरू किया था, तो उसमें आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत की आवश्यकता होगी. विद्यार्थी यो को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी.