Horoscope Today : पांच राशि के जातकों को मिलेगी तरक्की…जाने क्या हैं अन्य राशियों का हाल
Horoscope Today 22 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार शनिवार का दिन विशेष है. इस दिन एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा. भगवान शिव और शनि देव की पूजा का उत्तम संयांग बना हुआ है. ग्रहों की चाल भी आज सभी राशियों को प्रभावित कर रही है. मेष राशि वालों को आज संभल कर रहने की जरूत है. अन्य राशि वालों के क्या कहते हैं किस्मत के सितारे, आइए जानते हैं राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी महत्वपुर्ण कार्य को करने के लिए रहेगा. विद्यार्थी कठिन परिश्रम के बाद ही परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे. आपको यदि कोई जिम्मेदारी मिले, तो उसमे आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी. आपका कोई पुराना लेनदेन आज आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. आज आप अपनी कीमती वस्तुओ पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो उनके खोने का भय सता रहा है.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के जातको के लिए दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. आपको आज कोई समस्या होने से आपका कार्य करने में मन नहीं लगेगा. माता जी को आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं. ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझनो भरा रहेगा. आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ चीजों की खरीदारी भी कर पाएंगे, लेकिन आपको आज अपनी कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों को स्वयं ही लेना होगा, तो उसमें किसी को शामिल ना करें. आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आज आप किसी से उधार लेने से बचे.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के जातकों के चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने से आप प्रसन्न रहेंगे. आज आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. बिजनेस को लेकर यदि आपको कोई समस्या चल रही है, उससे आज आपको निजात मिलेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बात को छुपाने के कारण तनाव पनप सकता है. विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में जीत मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम संपत्ति दिलाने वाला रहेगा. आपको यदि किसी व्यक्ति से उधार लेना पड़े, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा. व्यवसाय कर रहे लोग आज कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीख कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आज आप कुछ अच्छे पकवानों का आनंद लेंगे, वह किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के जातकों के लिए आज कुछ नरम गरम रहेगा. आज आपकी कार्यक्षेत्र में किसी से गरमा गरम बहस बाजी हो सकती है, जिसके बाद अधिकारी भी आपसे नाराज रहेंगे, लेकिन परिवार में लोग आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई उपहार भी ला सकते हैं. आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ और प्रयास भी करने होंगे.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आएगा. आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए मजबूरी में करने पड़ेंगे. आज आपके घर किसी अथिति का आगमन हो सकता है. आप अपनी दिनचर्या में यदि कुछ बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा, लेकिन आपको आज कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको अपनी पुरानी किसी गलती से सीख लेनी होगी. व्यापार कर रहे लोगों को चुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, लेकिन फिर भी उन्हें धन की कमी का सामना करना पड़ेगा. आपका कोई चल व अचल संपत्ति संबंधित सौदा आज टल सकता है. माता पिता की जरूरतों का आप पूरा ध्यान रखेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी कठोर निर्णय को लेने के लिए रहेगा. आज परिवार के किसी सदस्य को विदेश में नौकरी मिलने से वह घर से दूर जा सकते हैं, जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, अपने आज किसी परीक्षा को देने का मौका मिलेगा. आपका कोई लंबे समय से चल रहा कानूनी वाद-विवाद आज फाइनल हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप किसी कार्यक्रम मे जाने की योजना बना सकते हैं. आपको आज किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है. यदि आपको धार्मिक कार्यों में सम्मिलित होने का मौका मिले, तो आप उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे. आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आज आपको परेशान कर सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज घर में आपके ऊपर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है. विद्यार्थियों को भी बौद्धिक व मानसिक रोग से छुटकारा मिलता दिख रहा है, लेकिन व्यापार कर रहे लोग आज अपनी जिम्मेदारियों से बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे और उन्हे उसे समय रहते पूरा करना होगा.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के जो जातक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उनके लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है, उन्हें आज कोई अच्छी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मौका मिलेगा. आज परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या के लिए आपको अपने परिजनों से बातचीत करनी होगी. आपको अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को अपनाना होगा, नहीं तो आपको पेट संबंधित समस्या हो सकती हैं