National

लव मैरिज का खौफनाक अंत, पत्नी ने पति की गला घोंटकर की हत्या और फिर…

राजस्थान के चूरु में एक महिला ने लव मैरिज के 4 साल बाद अपने पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला ने हत्या को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार, यह वारदात चूरू शहर के सदर थाना इलाके में स्थित ओम कॉलोनी में हुई। यहां किराए के मकान में रह रही दीपिका ने अपने 26 साल के पति मोहनलाल के साथ रहती थी। दोनों का किसी बात पर विवाद चल रहा था। इसी गुस्से में दीपिका ने मोहनलाल की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह पूरी रात पति के शव के साथ बैठी रही। सुबह आरोपी महिला ने पुलिस को सूचना देकर कहा कि उसके पति ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद एफएसएल टीम ने निरीक्षण किया तो हत्या का राज खुल गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button