National

अगर Ind Vs NZ मैच में हो गई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, कीवियों के हाथ लगेगी ट्रॉफी?

Champions Trophy 2025 Fina India Vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ टीम इंडिया है तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कीवी. हिटमैन रोहित शर्मा भारत की कमान संभाल रहे हैं तो मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड की. दोनों टीमों ने अब तक शानदार गेम दिखाया है. दोनों बस एक-एक कदम दूर हैं चमचमाती ट्रॉफी से. लेकिन एक सवाल यह है कि अगर फाइनल मुकाबले के दिन दुबई में बादलों ने बारिश कर दी तो क्या होगा? बारिश की वजह से अगर मैच रद्द हो गया तो किसे विजेता घोषित किया जाएगा. आइए चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर फाइनल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद किसे विजेता घोषित किया जाएगा. 

9 मार्च को कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी. इस भिड़ंत के दिन दुबई का मौसम कैसा रहेगा इसकी बात करें तो रविवार के दिन दुबई में बारिश होने की किसी भी प्रकार कि कोई संभावना या प्रिडिक्शन नहीं किया गया है. पूरे 100 ओवर का गेम खेला जाना तय है. लेकिन अगर फिर भी किसी कारण बारिश हो गई और 9 मार्च को खेल नहीं हो पाया तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में ICC ने फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. यानी अगर 9 मार्च को फाइनल नहीं हो पाया तो 10 मार्च को यह मुकाबला होगा. 

अगर रिजर्व डे पर भी हुई बारिश तो कौन बनेगा विजेता?

अब दूसरा सवाल यह है कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश की वजह से न्यूजीलैंड और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रद्द हो जाता है तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी होगी. यानी किसी एक को विजेता घोषित करने की बजाए आईसीसी दोनों टीमों से ट्रॉफी शेयर करने को कहेगी. ऐसा साल 2002 में भी हो चुका है. भारत और श्रीलंका की टीम फाइनल में थे. लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला नहीं पाया जिसके चलते दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!