पेंड्रा में भव्य जगराता : बारिश में भी उमड़ा जनसैलाब, रिजा खान और बाली ठाकरे ने बांधा समा..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- दशहरा पर्व के अवसर पर पेंड्रा हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित भव्य जगराते ने इस बार भी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लगातार गिरती बारिश के बीच भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मुंबई से आई मशहूर भजन गायिका रिजा खान और प्रसिद्ध कलाकार बाली ठाकरे की मनमोहक प्रस्तुतियों ने ऐसा समा बांधा कि पूरा मैदान “जय माता दी” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

भक्ति और आस्था का संगम
शाम होते ही श्रद्धालु परिवारों सहित बड़ी संख्या में ग्राउंड पहुंचने लगे। देर रात तक हुए जगराते में कलाकारों की मधुर आवाज और भक्ति गीतों ने श्रद्धालुओं को माता की महिमा में डूबो दिया। हज़ारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने बारिश की फुहारों में भीगते हुए भी भजनों पर झूमते रहे और पूरी रात माता रानी के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।

51 फुट रावण दहन बना आकर्षण
कार्यक्रम के दौरान 51 फुट ऊंचे रावण का दहन भी किया गया। बारिश के बावजूद लोग बड़ी संख्या में मैदान में डटे रहे और विजयादशमी पर्व का गवाह बने। रावण दहन के साथ ही आतिशबाजी ने आसमान को रोशन कर दिया और लोगों ने विजयादशमी का उल्लास भक्ति और उत्सव दोनों रूपों में महसूस किया।

व्यंजनों का उठाया आनंद
जगराते और रावण दहन के साथ-साथ मैदान में लगे मेलों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। जगह-जगह सजाए गए लजीज व्यंजनों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने। श्रद्धालुओं ने गरमा-गरम पकवानों का जमकर स्वाद लिया और त्योहार का पूरा आनंद उठाया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने जताया आभार
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने जगराते की सफलता के लिए सभी श्रद्धालुओं और आयोजकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था ही हमारे इस आयोजन की सबसे बड़ी पूंजी है। बारिश में भी लोगों का जुटना माता रानी के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है।









