National
IND Vs SL 3rd T20 : श्रीलंका को 91 रन से टीम इंडिया ने हराकर, सीरीज पर 2-1 से किया कब्ज़ा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज राजकोट में खेला गया। इस मैच को इंडिया ने 91 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 137 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 112 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके। इस सीरीज के पहले मुकाबले में कड़ी टक्कर के बाद टीम इंडिया ने 2 रन से बाजी मारी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 16 रनों से जीत गई थी।