National

मेघालय के सोहरा में लापता हुआ इंदौर का दंपति, सर्च ऑपरेशन जारी

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में छुट्टियां मनाने आए इंदौर के एक दंपति के लापता होने की खबर सामने आई है। पुलिस के अनुसार, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम को आखिरी बार शुक्रवार, 23 मई को शिलांग के कीटिंग रोड से स्कूटर किराए पर लेकर सोहरा (चेरापूंजी) की ओर जाते हुए देखा गया था। सोहरा अपने सुंदर झरनों, जीवित जड़ों के पुलों और घने जंगलों के कारण पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

Related Articles

पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया कि उनका किराया स्कूटर सोहरा रिम के पास मिला, जो राजधानी शिलांग से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। दंपति को आखिरी बार नोंग्रैट और मावलकियाट क्षेत्रों में ट्रेस किया गया था। इसके बाद से उनके मोबाइल बंद हैं और कोई संपर्क नहीं हो सका है। जैसे ही कंट्रोल रूम को अलर्ट मिला, पुलिस ने खोज अभियान शुरू कर दिया। संभावित स्थानों में खोज टीमें भेजी गई हैं और स्थानीय गांव प्रमुखों से मदद ली जा रही है।

दंपति के एक रिश्तेदार ने जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया, तब शिकायत दर्ज कराई। सोहरा में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि खोज टीमें ट्रैकिंग ट्रेल्स और घने जंगलों की छानबीन कर रही हैं, लेकिन इलाके में बारिश और कोहरा तलाश में बड़ी चुनौती बन रहे हैं।

गौरतलब है कि यह ऐसी दूसरी घटना है। अप्रैल में, एक हंगेरियन पर्यटक पुस्कास ज़ोल्ट का शव रामदैत गांव के पास मिला था, जो शिलांग से लापता था। पुलिस ने उस मामले में दुर्घटना मानते हुए अपराध की आशंका से इनकार किया था।

इस घटना के बाद प्रशासन ने पर्यटकों को जंगलों, चट्टानों और झरनों के पास सतर्क रहने और प्रमाणित गाइड्स के साथ यात्रा करने की सलाह दी है।

मेघालय में लापता इंदौर दंपति की खोज अभी जारी है और प्रशासन लोगों से कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील कर रहा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button