ChhattisgarhRaipur
ईशा, आकाश और अनंत अंबानी बने रिलायंस इंडस्ट्रीज के नॉन-एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर, नीता अंबानी ने दिया इस्तीफा
रायपुर। ईशा, आकाश और अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के नॉन-एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद RIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोमवार (28 अगस्त) को मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों को नॉन-एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर अप्वाइंट किया है।इसके साथ ही नीता अंबानी के इस्तीफे को भी बोर्ड ने एक्सेप्ट कर लिया है। कंपनी ने कहा कि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन की भूमिका में बनी रहेंगी। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर नीता अंबानी RIL बोर्ड बैठकों में शामिल होती रहेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन को ज्यादा समय देने के लिए कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दिया है।