National

कोर्ट पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस , 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई आज

नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के लिये आज एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं। इस केस में जैकलीन भी आरोपी हैं उनसे ईडी ने कई बार पूछताछ भी की है। बता दें कि जैकलीन को दिल्ली कोर्ट से निजी तौर पर कोर्ट में उपस्थिति से छूट भी मिल गई थी। एक्ट्रेस की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें ये राहत दी थी।

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी से कमाए पैसों से बेशकीमती तोहफे दिए थे। इनमें बेहद महंगी कार से लेकर श्रीलंका में बंगला भी शामिल है। हालांकि आरोपी सुकेश ने ये भी कहा था कि जैकलीन को इस बारे में कुछ नहीं पता था। खबरों के मुताबिक सुकेश ने पहले अदालत में बयान दिया था कि जैकलीन फर्नांडिस निर्दोष हैं और वह उनका बचाव करने के लिए वहां हैं।

जनवरी में दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी बताई गई हैं जैकलीन

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई बार जांच के संबंध में ईडी द्वारा समन की गई जैकलीन फर्नांडिस को पहली बार जनवरी में दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था। ईडी की पहले की चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उन्हें आरोपी के रूप में मेंशन नहीं किया गया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!