ChhattisgarhBhilai-Durg

भिलाई गूंजा जय जय श्रीराम के जयघोष से, जय हनुमान सेवा समिति ने निकाली भव्य ध्वज रैली

भिलाई।। श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार का इस्पात नगरी की सड़ते भक्तिमय हो गई। जय हनुमान व जय श्रीराम के जयघोष के साथ हजारों भक्तों ने ध्वज यात्रा निकाली। जय हनुमान सेवा समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावर अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। शहर के 101 हनुमान मंदिरों से निकली विशाल ध्वज यात्रा में हजारों भक्त हुए शामिल

Related Articles

जिसमें भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ ध्वज यात्रा में शामिल हुए। भगवा हनुमान जी का ध्वज लेकर विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 2 हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना करके श्रीराम जी का जयकारा लगाते हुए निकले और सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे। इस भव्य रैली में महापौर नीरज पाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्रकार, लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर, पार्षद आदित्य सिंह, अभिषेक मिश्रा, सुमित पवार सहित आयोजक समिति जय हनुमान सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों सहित 50 हजार से अधिक भक्त शामिल हुए।

हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित इस ध्वज यात्रा की शुरुआत सेक्टर 2 से शुरू हुई। यहां से निकलकर सेंट्रल एवेन्यू होते हुए यह यात्रा सेक्टर.9 संकट मोचन हनुमान मंदिर में समाप्त हुई। जहां हनुमान जी की महाआरती की गई। यहां हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। महाआरती के बाद यहां महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान रास्ते भर जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष गूंजते रहे। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु ध्वज यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पूरे सेंट्रल एवेन्यू को ध्वज से सजाया गया था।

विभिन्न चौक.चौहारों पर हजारों दीप प्रज्जवलित करके लोगों ने ध्वज यात्रा की स्वागत किया। इन सबसे भी खासबात यह रही कि इस दौरान जगदम्बा ढोल तासा पथक की प्रस्तुती हुई। जिन्होंने अपने कला से शहर वासियों का मन मोह लिया। जय हनुमान सेवा समिति द्वारा हर साल हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इसी कड़ी में इस साल भी भव्य आयोजन की तैयारी की गई। पहली बार यहां 101 हनुमान मंदिरों की ध्वज यात्रा निकाली गई।

ध्वजयात्रा में हनुमान जी की झांकी भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान यहां हनुमान जी की दो झांकियों के दर्शन हुए। कानपुर की महाबली हनुमान की मंडली का आयोजन भी हुआ। जो लोगों के लिए आकर्षण काकेंद्र बना रहा। इसके अलावा देश के दो सबसे प्रसद्धि हनुमान जी की झांकी के दर्शन करने का सौभाग्य भी भिलाईवासियों को प्राप्त हुआ।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!