कुछ ही देर में जेपी नड्डा करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कमर कस ली है। तारीखों का ऐलान भले ना हुआ हो, लेकिन भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों तक पहुंचना चाहती है। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चित्रकूट पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोग्य धाम में भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा के समक्ष कि श्रद्धा सुमन अर्पित। इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन रहे मौजूद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मझगवां ब्लाक के समीप स्थित मिचकुरिन गांव पहुंचने वाले हैं। जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
वरिष्ठ नेताओं ने खजुराहो एयरपोर्ट पर स्वागत किया
जन आशीर्वाद का शुभारंभ करने चित्रकूट पधारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं ने खजुराहो एयरपोर्ट पर स्वागत किया। चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान में नाना जी को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम स्थल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निकल चुके हैं। सतना के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटिक, प्रह्लाद पटेल सहित 7 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसमें संगठन की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।
सीएम शिवराज सहित अन्य नेता मौजूद
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित अन्य भाजपा संगठन के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे । यात्रा तीन दिनों तक चलेगी।
प्रथम चरण की यह यात्रा सतना जिले में 3 दिन रहेगी
सतना जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी एवं सांसद गणेश सिंह ने बताया कि प्रथम चरण की यह यात्रा सतना जिले में 3 दिन रहेगी और सभी सात विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि प्रदेश में यात्राओं के शुभारम्भ के लिए सतना को चुना गया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिचकुरिन मझगवां में हरी झंडी दिखाएंगे। यहां एक सभा भी होगी।