Baloda Bazar

बलौदाबाजार हिंसा मामले में महकोनी गुफा पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, मुख्य पुजारी से ली जानकारी

Related Articles

बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिरोदपुरी धाम में छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग के नाम पर अमर दास गुफा के जैतखाम को पहुंचाई गई क्षति की जाचं करने न्यायिक आयोग की टीम ने महकोनी गुफा पहुंच कर जैतखाम के पुजारी मामले की जानकारी ली।

न्यायिक आयोग सरकार ने रिटायर्ड न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की अगुवाई में एक सदस्यीय जांच टीम को गठन किया है। रिटायर्ड न्यायाधीश सीबी बाजपेयी वहांं पहुंचते ही जैतखाम के पुजारी से तोड़फोड़ के मामले में बातचीत की। उसके बाद सभी पक्षकारों को सुनवाई का मौका दिया जाएगा। फिर वे अपने- अपने साक्ष जाएगा और जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी।

बता दें कि, न्यायिक जांच की मांग पूरी नहीं होने का हवाला देते हुए समाज ने 10 जून को समाज ने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया था. जिसके बाद अचानक भीड़ आक्रोशित हो गई और बदमाशों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं पूरी बिल्डिंग धूं-धूं कर जल गई थी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!