बस करना होगा ये काम… वेस्टइंडीज की धरती पर किंग कोहली तोड़ेंगे सचिन का 19 साल पुराना रिकॉर्ड!
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने जा रही है और इस सीरीज में टीम को 3 वनडे मैच भी खेलने हैं। टीम का ऐलान भी हो चुका है। एसे में अब यहां विराट कोहली का जलवा देखने को मिल सकता है और अगर वो अपना जलवा दिखा पाते है तो वो सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है।
जी हां अगर विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे में 102 रन और बना लेते है तो वो सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। आपको बता दें की विराट को वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने के लिए 102 रन की जरूरत है। कोहली तीन मैचों की सीरीज में अगर 102 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली ने अब तक खेले 274 मैचों की 265 पारियों में 12,898 रन बनाए है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने साल 2004 वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे किए थे। सचिन ने यह मुकाम 321वीं पारी में हासिल किया था।