National

Kanpur Test: टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से दुनिया को किया हैरान

Team India World Records:भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट ऐतिहासिक रहा. इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपनी 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीत ली है. बांग्लादेश ने अंतिम दिन भारतीय टीम के सामने 95 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने अपने घर में लगातार 18 सीरीज जीतने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है, जो अगले कई सालों तक नहीं टूटने वाला.

घर में 18 सीरीज से अजेय है टीम इंडिया

अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो भारत का घरेलू रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.  2012 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. भारत ने लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड में भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया से आगे थृा, जिसने अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थीं.

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज इतिहास

2000- बांग्लादेश मेजबान, भारत 1-0 से जीता
2004- बांग्लादेश मेजबान, भारत 2-0 से जीता
2007- बांग्लादेश मेजबान, भारत 1-0 से जीता (2 मैचों की सीरीज)
2010- बांग्लादेश मेजबान, भारत 2-0 से जीता
2015- बांग्लादेश मेजबान, सीरीज 0-0 से ड्रॉ
2017- भारत मेजबान, भारत 1-0 से जीता
2019- भारत मेजबान, भारत 2-0 से जीता
2022- बांग्लादेश मेजबान, भारत 2-0 से जीता
2024- बांग्लादेश मेजबान, भारत 2-0 से जीता

कानपुर टेस्ट का पूरा लेखा जोखा देखिए…

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने 285/9 पर अपनी पारी घोषित की थी. दूसरी पारी में बांग्लादेश मात्र 146 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने 95 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

कौन रहा सीरीज का हीरो?

टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रन चेज में अर्धशतक लगाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं आर अश्विन ने पूरी सीरीज में 11 विकेट लिए और 114 रन बनाए. इसके लिए वो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!