National

प्रदूषण से बेहाल दिल्ली-एनसीआर, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें देशभर के राज्यों का मौसम

Weather Update Today: देशभर के मौसम में दिल्ली का प्रदूषण सबसे बड़ी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. दिन ब दिन बर्बाद हो रही दिल्ली की हवा अब लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगी है. वहीं, उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे की शुरुआत हो गई है. हालांकि तापमान में खास तब्दीली देखने को नहीं मिल रही है. आएये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल. मौसम का अनुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर का प्रदूषण कहर बरसा रहा है. कई हिस्सों में यह गंभीर श्रेणी में है. दिल्ली में निचले स्तरों पर हवाएं पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा से हैं, लेकिन ऊपरी-स्तर की हवाएं उत्तर-पश्चिम से लगभग 5,000 फीट की ऊंचाई पर चल रही हैं. ये हवाएं पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ मध्य पाकिस्तान के कुछ हिस्सों से पराली जलाने का धुआं ले जा रही हैं और दिल्ली और एनसीआर में थम गई हैं, जिससे पराली जलाने से निकलने वाले धुएं का योगदान बढ़ गया है. दिल्ली के मौसम की जानकारी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-6.png
Desk idp24

Related Articles

Back to top button